January 12, 2026

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

‘गांधी संकल्प यात्रा’ द्वारा गाँधी जीवन का प्रसार

गांधी जयंती पर भाजपा ‘गांधी संकल्प यात्रा’ के नाम से पदयात्रा करेगी। इस यात्रा द्वारा गांधीजी की खादी, उनकी शालीनता, उनका ग्राम विकास का प्रोजेक्ट –गाँव-गाँव तक पहुँचाया जाए।

देहरादून: बुधवार को गांधी जयंती पर भारतीय जनता पार्टी ‘गांधी संकल्प यात्रा’ के नाम से पदयात्रा करेगी। इस यात्रा में बीजेपी के मंत्री कुलदीप सिंह ने बताया कि 2 अक्टूबर से ‘गांधी संकल्प यात्रा के नाम से 2 अक्टूबर से एक पद यात्रा करने जा रही है जिसमें गांधी जी का जीवन दर्शन गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा।

इस यात्रा द्वारा केंद्र नेतृत्व का यह प्रयास है कि गांधीजी की खादी, उनकी शालीनता, उनका ग्राम विकास का प्रोजेक्ट –गाँव-गाँव तक पहुँचाया जाए। तक़रीबन डेढ़ सौ किलोमीटर की यह पदयात्रा भाजपा के विधायक गण अपनी-अपनी विधानसभा में करेंगे। यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर से शुरू किए जाएंगे।

लोकसभा स्तर पर सांसद इसके संयोजक रहेंगे और विधानसभा स्तर पर विधायक इसके संयोजक रहेंगे। 2 अक्टूबर को शुरू होने वाली यह यात्रा 30 जनवरी को उनकी पुण्यतिथि तक चलेगी ।