विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे वारंटियों को किया गिरफ्तार

लक्सर, हरिद्वार| ‘प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस हरिद्वार के दिशा-निर्देशन में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे फरार वारंटियों की गिरफ्तारी हेतू अभियान के तहत सात वारंटियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। सभी वारंटियों के खिलाफ कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।
कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट के अनुसार गिरफ्तार वारंटियों में दीपक पुत्र कलीराम निवासी पुरवाला,ललित पुत्र गिरवर निवासी धारीवाला,सतीश पुत्र बीरबल निवासी टांडा भागमल,राजू पुत्र वेदपाल और अंकित पुत्र सेवाराम निवासी रामपुर रायघटी,अमित पुत्र गिरवर निवासी रामपुर रायघटी, अरविंद पुत्र लीलापथ निवासी महाराजपुर कलां है। ये पिछले कुछ समय से न्यायालय द्वारा फरार चल रहे थे। गिरफ्तार वारंटियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।