क्षेत्र पंचायत सदस्य सैंजी विनीता भंडारी ने खुद की बीजेपी में शामिल होने की बात का किया खंडन, कहा भ्रमण प्रचार कर रहे हैं मंत्री धन सिंह रावत
पौड़ी| श्रीनगर विधायक व प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य सैंजी विनीता भंडारी को भारतीय जनता पार्टी में शामिल करने का दावा उनके द्वारा पिछले दिनों सोशल मीडिया के मध्यम से किया गया था। जिसका खंडन करते हुए सैंजी क्षेत्र पंचायत सदस्य विनीता भंडारी ने कहा कि स्थानीय विधायक के क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम में उन्हें भी आयोजकों द्वारा बुलाया गया था।
इस दौरान वह अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए कार्यक्रम में मौजूद हुई थी। जिस कार्यक्रम में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा उनको माला व शौल पहनाकर सम्मानित किया गया था। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के बाद स्थानीय विधायक द्वारा आपने सोशल मीडिया अकाउंट में भृमक प्रचार किया गया कि सैंजी क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली गई है, जो कि सरासर गलत है।
विनीता भण्डारी ने कहा कि वे कांग्रेस की सच्ची सिपाही हैं और पिछले लंबे समय से कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में लगातार काम कर रही है। वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं हुई है। वे कांग्रेस की ही सिपाही है और लगातार कांग्रेस को मजबूती देने के लिए काम करती रहेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत को इस तरह की भ्रमक प्रचार करने से बचना चाहिए। इससे क्षेत्र में उनकी छवि धूमिल होगी जिसके लिए वे स्वयं ही जिम्मेदार भी होंगे।