देहरादून की सहस्त्रधारा रोड अब 4 लेन बनेगी, जाम से मिलेगी बड़ी राहत
देहरादून| कहने को देहरादून स्मार्ट सिटी है, लेकिन यहां की सड़कों का हाल बुरा है। राजधानी बनने के बाद शहर पर वाहनों का दबाव बढ़ा है। सड़कों पर वक्त-बेवक्त जाम लगा रहता है। वीकेंड पर तो हाल और बुरे हो जाते हैं। दून-मसूरी रोड पर लगने वाले जाम से राजधानी हांफने लगती है। अब यहां की दूसरी सड़कों के साथ-साथ सहस्त्रधारा रोड के चौड़ीकरण की कवायद भी शुरू हो गई है।
सहस्त्रधारा रोड के अलग-अलग हिस्सों से अतिक्रमण हटा दिया गया है। दो साल के इंतजार के बाद यहां चौड़ीकरण का कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। लोक निर्माण विभाग ने जोगीवाला चौक से पैसेफिक गोल्फ एस्टेट तक सड़क को तीन से चार लेन में तब्दील करने के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं।
करीब एक माह के भीतर टेंडर प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके बाद चौड़ीकरण का काम शुरू हो जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत चौड़ीकरण कार्य जोगीवाला चौक से लाडपुर, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होते हुए सहस्त्रधारा रोड और कृषाली चौक व पैसेफिक गोल्फ स्टेट तक किया जाएगा।
जहां सड़क पर अतिरिक्त जगह मिलेगी वहां सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा, जहां कम जगह मिलेगी वहां रोड को 3 लेन बनाया जाएगा। कुल 14.3 किमी रोड का चौड़ीकरण किया जाना है। सहस्त्रधारा रोड के चौड़ा होने से स्थानीय लोगों को तो फायदा होगा ही, वैकल्पिक मार्ग से मसूरी जाने वाले पर्यटकों को भी राहत मिलेगी। उन्हें जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहनों को भी जोगीवाला चौक से रिंग रोड होकर गुजारा जाता है, जिससे यहां अक्सर जाम लगा रहता है।
चौड़ीकरण के बाद ये समस्या हल हो जाएगी। लोनिवि के अधीक्षण अभियंता एएस भंडारी ने बताया कि ई-टेंडरिंग प्रक्रिया में कुल 13 फर्म ने अपने अभिलेख जमा किए हैं। इनकी जांच में तकनीकी बिड के लिए तीन फर्म का चयन हो पाया है। जल्द ही तकनीकी बिड की कार्रवाई पूरी कर दी जाएगी। चौड़ीकरण परियोजना को सेंट्रल रोड फंड सीआरएफ से 77 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।