November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी में बढती जा रही हैं नाबालिक बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न की घटनाएं

पौड़ी में बढती जा रही हैं नाबालिक बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न की घटनाएं, पिछले वर्ष से अधिक घटनाएं आयीं सामने

 

पौड़ी| जनपद पौड़ी में लगातार नाबालिक बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जिस पर एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने अपनी चिंता जाहिर की है। एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने बताया कि जनपद पौड़ी में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष ज्यादा यौन उत्पीड़न की केस दर्ज किए गए हैं जो गहन चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि जनपद पौड़ी में इस वर्ष 15 नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न के केस दर्ज किए गए हैं।

इनमें नाबालिक के साथ दुष्कर्म करना, नाबालिक द्वारा शिशु को जन्म देना व गर्भवती होना प्रमुखता से शामिल है। जिसके मद्देनजर उनके द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारी को निर्देशित कर दिया है कि वे अपने क्षेत्र के अंतर्गत इस तरह के मामलों से निपटने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं जिससे इन घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

उन्होंने कहा कि इन घटनाओं में सबसे ज्यादा पाया गया है कि अभिभावकों के द्वारा अपने बच्चे पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण जनपद के पहाड़ी इलाकों में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को जागरूकता के माध्यम से ही रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए सभी थानों में महिला सेल का गठन किया गया है जो महिलाओं को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। जिससे महिलाओं को महिला सम्बंधित अपराध, बाल अपराध व अधिकारों के सम्बंध में जागरूक कर सके।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”6″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]