February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

BREAKING: पीएम मोदी कुछ ही देर में पहुंचेंगे जॉलीग्रान्ट एयरपोर्ट

पीएम मोदी कुछ ही देर में पहुंचेंगे जॉलीग्रान्ट एयरपोर्ट , संबोधित करेंगे जनसभा

 

डोईवाला| पीएम मोदी उत्तराखंड दौरे को लेकर कुछ ही देर में पहुंचेंगे जौलीग्रांट एयरपोर्ट।

पीएम मोदी देहरादून के परेड ग्राउंड में विशाल जनसभा को सम्भोदित करेंगे और करेंगे कुछ मतवपूर्ण घोषणाएं।

पीएम मोदी को सुनने के लिए डोईवाला से हजारों की संख्या में बाईक रैली से कार्यकर्ता रावण हो चुके हैं।

बीजेपी के कार्यकर्ताओं व आम जनता में देखने को मिल रहा है काफी उत्साह ।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”6″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]