Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सनातन धर्म में डांस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने हुनर को किया प्रदर्शित

अपने हुनर को प्रदर्शित व निखारने करने के लिए मसूरी में राष्ट्रीय शाह शक्ति संगठन एवं मातृ शक्ति संगठन द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन

 

मसूरी| मसूरी में छात्र-छात्राओं के हुनर को निखारने और प्रदर्शित करने को लेकर राष्ट्रीय शाह शक्ति संगठन एवं मातृ शक्ति संगठन द्वारा मसूरी सनातन धर्म में डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर और सीनियर वर्ग में छात्राओं ने प्रतिभाग किया और अपने हुनर को प्रदर्शित किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के हुनर को देखकर सभी लोग हैरान थे वह सभी ने छात्रों को नृत्य को जमकर सहराया। मातृशक्ति की अध्यक्षा स्मृति सरीन हरि ने बताया कि मातृशक्ति लगातार छात्र-छात्राओं और युवाओं को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने के साथ उनके हुनर को निखारने का काम करती है जिससे कि उनको युवाओं और छात्रों को प्लेटफार्म दिया जा सके जिससे की उनके हुनर को स्वरोजगार से जोड़ा जा सके ।इसी को लेकर लगातार मातृशक्ति काम कर रही है। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन सीखने का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है और इसी को लेकर लगातार विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं को समाज संस्कृति और वर्तमान परिदृश्य से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जो उनके भविष्य बनाए जाने में मदद करेगा।

उन्होंने कहा कि बच्चों के हुनर को देखते हुए साफ प्रदर्शित होता है कि जहां मां बाप के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी बच्चो के हुनर के साथ भविष्य को निकारने के लिये काफी मेहनत की है। राष्ट्रीय शाह संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष तनमीत सिंह ने बताया कि संगठन लगातार समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहा है और मातृशक्ति के सहयोग से छात्र-छात्राओं के बीच डांस प्रतियोगिता कराकर उनके हुनर को निखारने और प्रदर्शित करने का काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मसूरी में खेल मैदान के साथ अन्य हुनर को निखारने के लिए कोई प्लेटफार्म उपलब्ध नहीं है इसी को लेकर मातृशक्ति और शाह संगठन द्वारा बच्चों को विभिन्न माध्यमों से हुनर को निखारने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे कि उनको फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि शक्ति द्वारा बीमारी और बेरोजगारी पर एक मुहिम पूरे प्रदेश भर में चलाई जा रही है जिसमें लोगों को बीमारी के साथ उसके बचाव के बारे में भी जागरूक किया जा रहा ह। वही बेरोजगारी के लेकर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की लेकर लगातार जागरूकता कैंप भी आयोजित किए जा रहे हैं जिसके तहत कई युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया है। जिसके लिए राष्ट्रीय शाह शक्ति संगठन लगातार प्रयासरत है। इस मौके पर रेणु जैन, मोनिका अग्रवाल, आनंद प्रकाश आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *