ऋषिकेश के शाश्वत डंगवाल का टीम इंडिया में चयन

देहरादून| उत्तराखंड में हुनर की कमी नहीं है। और अब खेल जगत में भी युवा उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे है। उत्तराखंड क्रिकेटर शाश्वत डंगवाल का टीम इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन किया गया है देहरादून के एक निजी होटल में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि शाश्वत डंगवाल का चयन भारतीय अंडर-19 टीम में वनडे सीरीज के लिए किया गया है जो कोलकाता में 27 नवंबर से इंडिया ए ,इंडिया बी और बांग्लादेश अंडर-19 टीम के साथ खेला जाएगा जो 7 दिसंबर तक चलेगा।
भारतीय अंडर-19 इंडिया बी टीम में चयनित होने शाश्वत डंगवाल ने उत्तराखंड एसोसिएशन का धन्यवाद दिया और कहा कि वह बेहतर परफॉर्मेंस देंगे।