December 14, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी के फलस्वाड़ी गांव में मनाया जा रहा मनसार मेला

फलस्वाड़ी गांव में धूम धाम से मनाया जा रहा मनसार मेला

पौड़ी| जनपद पौड़ी के कोट ब्लॉक के फलस्वाड़ी गांव में इस वर्ष आयोजित हो रहे मनसार मेले को भव्य रूप से मनाया जा रहा है जिसको लेकर मंदिर समिति की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि आज लक्ष्मण मंदिर देवल से देव निशान फलस्वाड़ी गांव साथ ही कोटसाड़ा गांव से ग्रामीण बबले (घास) की रस्सी व दूण-कंडी (मिठाई की टोकरी) लेकर पहुंचे। जिसके बाद कोटसाड़ा व देवल के ग्रामीणों ने फलस्वाड़ी गांव में पहुंचकर माता सीता की आराधना की। क्षेत्रीय ग्रामीण संजय बलूनी ने बताया कि सीतोंस्यू क्षेत्र की धार्मिक रूप से बहुत महत्वता है। उन्होंने बताया कि जब भगवान राम ने माँ सीता का त्याग किया था तो माँ सीता ने फलस्वाड़ी गाँव मे भू समाधी ली थी और हर वर्ष यहाँ पर मनसार मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें दूर दूर से लोग आर्शीवाद लेने पहुंचते है।