February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

रैनिटिडिन: ड्रग कंट्रोलर का कार्सिनोजेन अलर्ट

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने एसिडिटी के लिए उपयोग में आने वाली दवा रेनिटिडिन को लेकर एक गंभीर चेतावनी जारी की है।

नई दिल्ली: ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने एसिडिटी के लिए उपयोग में आने वाली दवा रेनिटिडिन को लेकर एक गंभीर चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी में कहा गया है कि रेनिटिडिन में कार्सिनोजेनिक रसायन हैं जिनसे कैंसर हो सकता है। रेनिटिडिन के अलग-अलग नाम से कई ब्रांड्स बाजार में मौजूद हैं।

इस दवा को लेकर जारी की गई चेतावनी सभी राज्य सरकारों और राज्य ड्रग कंट्रोलर्स को भी भेजी गई है। साथ ही इस सन्दर्भ में राज्य सरकारों से कहा गया है कि वे मरीजों की सुरक्षा के लिए सजग रहें व दवा निर्माता कंपनियों से इस बारे में बात करें।

इस बीच जीएसके का यह रेनिटिडिन नामक ड्रग भारत में जिंटेक के नाम से बिकता है, जिसे कंपनी ने वापस मंगा लिया है।