September 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भराडीसेन चमोली में संबोधन

पुष्कर सिंह धामी का भराडीसेन चमोली में संबोधन

चमोली| उत्तराखंड के २२वे राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द्र अग्रवाल और थराली विधायक मुन्नी देवी शाह भराडीसेन चमोली पहुंचे व संबोधन किया। उन्होंने उत्तराखंड राज्य निर्माण कार्य के हुए आंदोलन में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । उन्होंने कहा की “उत्तराखंड की धरती शान्ति की धरती है, क्रान्ति की धरती है, वीरों को जनने  वाली धरती है , ज्ञान की धरती है और आन बान शान की धरती है। उन्होंने कहा की ये हम सभी का संकल्प है की जिस राज्य के लिए संघर्ष किया गया है, जिस राज्य की कल्पना की गयी है , उसकी सेवा में हम तत्पर हैं और संकलिप्त हैं । हम आन्दोलनकारियों के त्याग, सेवा और बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। उत्तराखंड के नागरिक होने के नाते ये हमारी शपथ है। उन्होंने स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमन्त्री स्व. अटल बिहारी वाजपयी को स्मरण किया जिनके प्रधानमंत्रित्व काल में उत्तराखंड राज्य का सपना पूरा हुआ था। उन्होंने कहा की प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से, सरकार की मज़बूत इच्छाशक्ति से और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव और केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड तेज़ी से विकास की और अग्रसर हो रहा है। 

उन्होंने बताया की प्रदेश के लिए लगभग 1 लाख करोड़ की विभिन्न परियोजनाएं प्रदेश के लिए स्वीकृत की गयी हैं जिनमे से बहुत परियोजनाओं पर काम हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *