सरकारी कार्यक्रम में बवाल
किच्छा| किच्छा में सरकारी कार्यक्रम के दौरान किच्छा विधायक राजेश शुक्ला और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट के बीच में बवाल हो गया। आज उत्तराखंड के राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में किच्छा तहसील परिसर में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी कार्यक्रम के दौरान सम्मान दिया जाना था जिसमें क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला भी शिरकत करने पहुंचे थे। वहीं उत्तराखंड राज्य आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कई कांग्रेसियों सहित तमाम राज्य आंदोलनकारी भी कार्यक्रम में पहुंचे थे जिसमें कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण बिष्ट ने मंच से यह कह दिया कि कुछ उत्तराखंड विरोधी लोग भी यहां सम्मान करने के लिए आए हैं। जिस पर विधायक राजेश शुक्ला आग बबूला हो गए और उन्होंने वहां कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी से ऐसे लोगों को बाहर करने का कहकर निकालने का आदेश दिया। जिससे गुस्साए तमाम राज्य आंदोलनकारी कांग्रेसी व राज्य आंदोलनकारी कार्यक्रम का बहिष्कार कर चले गए वहीं कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ने बताया कि विधायक राजेश शुक्ला उत्तराखंड विरोधी थे।
और ऐसे लोगो से सम्मान लेना सम्मान नहीं अपमान है।