कांग्रेस ने किया अमित शाह के दौरे का विरोध ।
देहरादून| केंन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज एक दिवसीय उत्तराखंड दौरा है। इस दौरान उन्होने घस्यारी कल्याण योजना का शुभारंभ किया। साथ ही राज्य की 670 बहुद्देश्यीय सहकारी समितियों के कंप्यूटराइजेशन का उद्घाटन करने के साथ ही सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की। सहकार से समृद्धि पत्रिका का उन्होंने लोकार्पण भी किया। तो वहीं कांग्रेस ने गृह मंत्री के दौरे का विरोध किया है। कांग्रेस के कार्यकर्ता देहरादून के गांधी पार्क में एकत्रित हुए।
गांधी पार्क में एकत्रित होने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सभा स्थल की ओर कूच करना चाहा लेकिन पुलिस ने तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सभा स्थल की ओर जाने से रोका और कार्यकर्ताओं की अरेस्टिंग की। कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश में आई आपदा पर केंद्र की ओर से कोई राहत पैकेज नहीं दिया गया, महंगाई और बेरोजगारी अपने चरम पर है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है । वहीं कांग्रेस ने अमित शाह के दौरे को चुनावी दौरा करार दिया है।
चुनावी प्रदेश उत्तराखंड में राजनितिक हलचले तेज हो गई है। वहीं आज गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे है। इस दौरान जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी जोश नजर आया तो वहीं कांग्रेस ने गृहंमंत्री के दौरे का विरोध किया, और इस दौरे को चुनावी दौरा करार दिया।