दिग्विजय ने बीजेपी की तुलना हिटलर से की, गृहमंत्री ने कहा, कांग्रेस की चिंता करें
भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव का बुधवार को प्रचार का आखिरी दिन है।इसके पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधकर बीजेपी की तुलना हिटलर से की है। उन्होंने ट्वीट किया कि चुनाव का आखरी समय आ गया है। भाजपा के लोग कहने वाले हैं, कि हिंदू धर्म खतरे में है,इस बचाने के लिए सभी भाजपा को वोट दें। यही हिटलर करता था और यहीं बीजेपी करती है। दिग्विजय ने ट्वीट में कहा है कि जिस तरह से हिटलर ने जर्मनी को बर्बाद किया। उसी तरह बीजेपी भारत को बर्बाद कर रही है। दरअसल प्रदेश में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग में 30 अक्टूबर को होनी है।इस लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं में बयानबाजी तेज हो गई है।
वहीं ट्वीट को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस खतरे में है। हिंदू न खतरे में है, न था और न रहेगा। दिग्विजय सिंह “जितनी खतरे में कांग्रेस है, उसकी चिंता करो। अपने घर को संभालो। अगली बरसात में यह दीवार भी ढह जाएगी।”
बता दें कि खंडवा लोकसभा सीट और पृथ्वीपुर, रैगांव, जोबट विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का बुधवार को आखिरी दिन है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने सभी सीटों पर पूरा जोर लगा दिया है। इन सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग और 2 नवंबर को मतगणना होनी है।