मानदेय बढ़ाने को लेकर सड़क पर उतरी भोजन माताएं
भोजन माताओं ने किया सचिवालय कूच व सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी।
देहरादून| लंबे वक्त से मानदेय बढ़ाने और स्कूलों में भोजन माताओं के उत्पीड़न सहित कई मांगों को लेकर भोजनमाता कामगार यूनियन ने बुधवार को सचिवालय कूच किया। सचिवालय के पास पहले से ही मौजूद पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। जिसके बाद भोजनमाताएं वहीं धरने पर बैठ गईं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगी।
भोजनमाता कामगार यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष रोशनी बिष्ट ने कहा कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कैबिनेट में भोजन माताओं के लिए ₹5000 मानदेय दिए जाने की घोषणा की थी, साथ ही हटाई गई भोजन माताओं को दोबारा काम पर लौट आने की घोषणा की थी लेकिन आज तक वह घोषणा लागू नहीं हुई।