November 13, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सेमेस्टर की तर्ज़ पर बोर्ड परीक्षा पर विचार

सेमिस्टर सिस्टम लागू होने के बाद 10वीं और 12वीं के छात्रों को एक-एक साल के कोर्स की जगह केवल छह-छह महीने के कोर्स की परीक्षा देनी होगी।

देहरादून: बोर्ड परीक्षा के तनाव और असफल छात्रों द्वारा आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर लगाम लगाने के लिए सेमेस्टर सिस्टम की तर्ज पर बोर्ड परीक्षा साल में दो बार कराये जाने को लेकर केंद्र सरकार से बातचीत चल रही है।

बोर्ड परीक्षाओं को सेमिस्टर सिस्टम में लागू करवाने को लेकर शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुन्दरम का कहना है कि आम जनता अभिभावक और छात्रों से राय ली जा रही है कि क्या वो सेमिस्टर एग्जाम से सहमत हैं और यदि सभी लोग इस पर सहमति जताएंगे तो इस सेमिस्टर सिस्टम को जल्द ही लागू कर दिया जयेगा।

सेमिस्टर सिस्टम लागू होने के बाद 10वीं और 12वीं के छात्रों को एक-एक साल के कोर्स की जगह केवल छह-छह महीने के कोर्स की परीक्षा देनी होगी।