November 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बरसात का कहर

काठगोदाम डैम से पानी छोड़े जाने के बाद लालकुआ गोलानदी के आस-पास बसे दर्जनों गांवों की फसल बर्बाद हो गई

 लालकुआ |  प्रदेश में बीते दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश का असर लालकुआ के कई इलाकों में भी देखा जा रहा है वही काठगोदाम डैम से पानी छोड़े जाने के बाद लालकुआ गोलानदी के आस-पास बसे दर्जनों गांवों की फसल बर्बाद हो गई है इसके अलावा नदी के तेज वाहों से किसानों कि जमीन का भी कटान हुआ है।

यहां प्रदेश में हो रही भारी बारिश ने लालकुआ में भी आपना कहर बरपा रखा है नदी के कटान के चलते बिन्दूखत्ता रावतनगर तृतीय में किसानों कि सैकड़ों एकड़ जमीन बर्बाद हो गई है स्थानीय लोगों का आरोप है कि हर बार बरसात के दिनों में बाढ़ से इसी तरह तबाही आती है, लेकिन जिम्मेदार प्रशासन व जन प्रतिनिधि इस तरफ ध्यान नहीं देते हैं किसानों का कहना है कि काठगोदाम डैम से पानी छोड़े जाने के बाद गोलानदी के किनारे बसे दर्जनों गांव में सैकड़ों एकड़ जमीन जलग्मन हो गई और किसानों की लाखों रुपये की फसल बर्बाद हो गई।

इधर भू कटाव कि सूचना मिलते पहुंचे मौके पर पहुंचे भाजपा नेता एंव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान ने बिन्दूखत्ता के रावतनगर तृतीय ,तिवारी नगर,इन्द्रानगर, सहित क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण किया जहां उन्होंने से पीड़ित किसानों से वार्ताकार सरकार से हर संभव मदद का भरोसा दिया इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रशासन से भी मदद कि बात की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो तटबंध टूटे है उनको जल्द ही ठीक किया जायेंगा उन्होंने कहा कि कुछ कमी रही हे जो जल्द ही पुरी कर दी जायेगी।