December 5, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

ईद मिलादुन्नबी की धूम

पिरान कलियर में साबिर साहब के 7 5 3 वे उर्स की धूम

रुड़की  रुड़की के पिरान कलियर में साबिर साहब के 7 5 3 वे उर्स की धूम देखने को मिली आज सुबह से पिरान कलियर में जगह जगह से लोग भारी लाव लश्कर के साथ झण्डा लेकर जुलूस के रूप में पहुँच रहे है वही बढेडी राजपुताना से भी एक जुलूस झण्डा लेकर पिरान कलियर पहुंचा आपको बता दे कि इस जुलूस में लोग अपने अपने स्थान से पैदल चल कर साबिर साहब की दरगाह तक पहुँचते है और झण्डा या चादर चढ़ा कर मन्नत माँगते है ईदमिलादुन्नबी के दिन जगह जगह से अलग अलग जत्थे कलियर पहुँचते है वही ईदमिलादुन्नबी के दिन ज़ायरीनों की भी भारी भीड़ कलियर पहुँचती है जिसको लेकर प्रशासन पहले से ही पूरी तैयारी रखता है जगह जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया है