पाँच लोगों की हत्या के आरोपी को सुनाई गई फाँसी की सजा
पिता , सौतेली माँ , गर्भवती बहन व भाँजी की चाकू से गोद कर दी थी हत्या
देहरादून | देहरादून में अपने ही परिवार के पाँच लोगों की निर्मम हत्या के आरोपी हरमीत को न्यायलय ने मंगलवार को 1 लाख जुर्माना व फाँसी की सजा सुनाई आपको बता दे कि हरमीत ने कैंट कोतवाली के आदर्श नगर में 24 अक्टूबर 2014 में पिता , सौतेली माँ , गर्भवती बहन व भाँजी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी ।
न्यायालय ने आरोपी हरमीत को पाँच हत्याओं का दोषी मानते हुए 302,307 और 316 धाराओं में सजा सुनाई , हरमीत ने परिवार के चार लोगों पर तकरीबन 90 बार चाकू से वार किया गया था|