27 सितंबर को लांच होगा आईक्यूओ झेड5 फोन
नई दिल्ली । भारत में आईक्यूओ झेड5 फोन आगामी 27 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसके लॉन्च से पहले भारत में आईक्यूओ झेड5 चिपसेट की भी पुष्टि कर दी गई है। अमेजन इंडिया लिस्टिंग के मुताबिक, आईक्यूओ झेड5 में स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट होगा। इसके अलावा एसओसी को एलपीडीडीआर 5 रैम और यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। मिलेंगे तीन कलर ऑप्शन्स: चीन में अपने डेब्यू के तीन दिन बाद आईक्यूओ झेड5 5जी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे 23 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।
चीन में इसके डिजाइन और कलर ऑप्शन्स का खुलासा कर दिया है। इस फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे- व्हाइट, ब्लैक और ब्लू। इसमें आपको 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश भी मिलेगा। इसमें सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का कैमरा होने की भी संभावना है। आईक्यूओ झेड5 में 120एचझेड पैनल होगा। इसके अलावा ये डिवाइस डीसीआई-पी3 कलर गैमुट और एचडीआर10 सपोर्ट के साथ 240 एचझेड टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगा। कंपनी ने कहा है कि इसका डिस्प्ले टीयूवी रीनलैंड सर्टिफिकेशन को सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही इसकी स्क्रीन ब्लू लाइट की परेशानी को भी कम कर देगा। यूजर्स की आंखों को इनसे प्रोटेक्शन प्राप्त होगी।
आईक्यूओ ने इसकी पुष्टि की है कि आईक्यूओ झेड5 ड्यूल स्टीरियो स्पीकर से लैस होगा। इसके अलावा, यह हाई रेस ऑडियो और हाई रेस ऑडियो वायरलेस को भी सपोर्ट करेगा, जो ऑडियो एक्सपीरियंस को और भी बहेतर करने का काम करेगा। इसके अलावा, इसमें एलपीडीडीआर5 रैम और यूएफएस 3.1 स्टोरेज होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। आईक्यूओ झेड5 में 5000 एमएएच की बैटरी हो सकती है, जो 44डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
वहीं, हैंडसेट 8जीबी रैम और 128जीबी या 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। बता दें कि आईक्यूओ झेड5 को पहले भी गीकबेंच पर देखा जा चुका है। इसकी लिस्टिंग से पता चला कि फोन एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 3642 और मल्टी-कोर टेस्ट में 11532 पॉइंट मिले हैं। डिवाइस में आपको 8 जीबी रैम मिलेगी। हालांकि, लॉन्च होने पर अधिक रैम वेरिएंट होने की संभावना जताई जा रही है।पिछली कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि आईक्यूओ झेड5 16 एमपी के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। माना जा रहा है कि ये साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा से लैस हो सकता है।