November 24, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

 सौगात- दिल्ली से मेरठ का सफर 45 मिनट में पूरा होगा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अगले महीने करेंगे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन |

The Union Minister for Road Transport & Highways, Shipping and Water Resources, River Development & Ganga Rejuvenation, Shri Nitin Gadkari at the NH-24 for an on the spot inspection of the highway project under construction, in Delhi on November 14, 2017.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अगले महीने करेंगे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

नई दिल्‍ली । देश की राजधानी से लगे मेरठ के लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेस-वे को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्‍होंने हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सोहना में गुरुवार को कहा कि अब तक आंशिक रूप से खुला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे अगले महीने पूरी तरह से खोल दिया जाएगा। बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे की शुरुआत पीएम मोदी ने कई साल पहले की थी। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘मैं अगले महीने इसका उद्घाटन करने जा रहा हूं। अब 6,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनाया गया एक्सप्रेस-वे दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा के समय को कम कर 45 मिनट कर देगा।

इस एक्सप्रेस-वे पर गति सीमा यूपी में 100 किमी प्रति घंटे और दिल्ली में 70 किमी प्रति घंटे है। बता दें कि अब दिल्ली-मेरठ के बीच यात्रा का समय 2.5 घंटे के बजाए 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। हालांकि इस वक्‍त कुछ जगह काम चलने की वजह से करीब 80-90 मिनट लग रहे हैं। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले वाहन चालकों को दिसंबर से कई सहूलियत मिलने वाली हैं। एक्सप्रेस-वे पर पेट्रोल और सीएनजी मिलने लगेगी। बता दें कि इस समय मेरठ से डासना के बीच पेट्रोल और सीएनजी पंप नहीं होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यही नहीं, 60 किमी के इस एक्सप्रेस-वे पर कहीं भी पेट्रोल और सीएनजी की सुविधा नहीं दी गई है। इसके लिए डासना के बाद हाईवे वाले हिस्से पर आना पड़ता है। इसके अलावा मेरठ से डासना के बीच पेट्रोल आदि के लिए भोजपुर में उतारना पड़ता है। वैसे एनएचआई द्वारा मेरठ और डासना के बीच डिडवारी में रेस्ट एरिया बनाया जा रहा है।

नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया दिल्ली से मेरठ का काम पूरा होने के बाद अगले चरण में हापुड़ रोड से देहली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई) को जोड़ने का काम शुरू करेगा। इसके लिए मार्च 2021 में टेंडर को अपलोड किया गया था, लेकिन कोरोना आने से काम प्रभावित हो गया। अब एनएचएआई ने फिर प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगले कुछ दिनों में मुख्यालय की ओर से इस पर निर्माण की अनुमति मिलने की संभावना है।