चार धाम यात्रा पर रार अब भी बरकरार
देहरादून | चारधाम यात्रा उत्तराखंड की लाइफ लाइन है और कोरोना की वजह से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा ठप पड़ी है। चारधाम यात्रा को शुरू करने के लिए लोग सरकार से गुहार लगा रहे हैं।कोरोना के चलते चारधाम यात्रा पर रोक लगी है। हालांकि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बढ़ने लगा है, लेकिन इसके बावजूद राजनीतिक कार्यक्रमों को लेकर कोई पाबंदी नहीं है। ऐसे में लोग इस बात की पैरवी कर रहे हैं कि चार धाम यात्रा को जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाए।
उत्तराखंड बनाने में उक्रांद का संघर्ष: त्रिवेंद्र पंवार
उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रदेश में इस महत्वपूर्ण चार धाम यात्रा को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की है कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने कहा कि जब राजनीतिक रैलियां हो रही है बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है तो ऐसे में चार धाम यात्रा की शुरुआत क्यों नहीं हो सकती है।
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच स्कूल खोलना कही पड़ न जाए भारी?
वहीं बीजेपी ने भी चारधाम यात्रा को शुरू करने की पैरवी की है। बीजेपी के प्रदेश सदस्यता समन्वयक वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगाई है। उन्होंने कहा कि जहां तक सवाल राजनीतिक रैलियों का है तो इन रैलियों में उत्तराखंड के लोग ही शामिल हो रहे हैं। उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर कोविड-19 टीकाकरण हो गया है। ऐसे में इन रैलियों की तुलना चारधाम यात्रा से नहीं कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू करने की पैरवी जरूर की है, लेकिन यह भी कहा कि चारधाम यात्रा में पूरे भारत से लोग आएंगे और संभवत इसी बात को देखते हुए हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर फिलहाल रोक लगाई है।