December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार हुई संवेदनशील

बाहर से आने वाले लोगों के लिए बॉर्डर पर कोविड जांच केंद्र बनाए गए हैं

देहरादून | उत्तराखंड में कोरोना के मामलों को लेकर प्रदेश सरकार काफी संवेदनशील नज़र आ रही है। प्रदेश में 31 अगस्त तक नाइट कर्फ्यू जारी है। बाहर से आने वाले लोगों के लिए बॉर्डर पर कोविड जांच केंद्र बनाए गए हैं। बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए सरकार ने टेस्टिंग अनिवार्य की है। लेकिन काफी समय से टेस्टिंग के मामलों में हीलाहवाली की जा रही है। खुद संस्था के संचालक ने बताया कि पिछले एक सफ्ताह से आशा रोड़ी चेकपोस्ट पर टेस्टिंग में लापरवाही की जा रही है।

आशारोड़ी चेकपोस्ट पर पुलिसकर्मी गाड़ियों को बिना टेस्ट देखे ही सीधे निकाल दे रहे हैं। चेकपोस्ट के अंदर कोरोना टेस्ट करने वाली टीम बैठी हुई है और वहां पर किसी को भी भेजा नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो टेस्टिंग 3 हज़ार लोगों तक होती थी वो सिर्फ ढाई सौ लोगों तक की हो पा रही है। जिसका कारण यही है कि पुलिसकर्मी कोई भी गाड़ी अंदर टेस्टिंग के लिए नहीं भेज रहे हैं। जिससे एक बड़ा सवाल पुलिस प्रशासन पर भी खड़ा हो रहा है।