October 14, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

जोशीमठ | नीति बोर्डर रोड को लेकर हुई वार्ता

मलारी-तिब्बत बोर्डर को जोड़ने वाली सड़क के पिछले दो सप्ताह से तमक मरकुडा में बाधित

जोशीमठ | जोशीमठ मलारी-तिब्बत बोर्डर को जोड़ने वाली सड़क के पिछले दो सप्ताह से तमक मरकुडा में बाधित होने के चलते सीमांत नीति घाटी का संपर्क शेष भारत से कटा हुआ है| जिला आपदा प्रबन्धन चमोली के आला अधिकारी भी मौके की स्तिथि पर नजर बनाये हुए हैं, घाटी के दर्जनों ऋतु प्रवासी गीष्मकालीन गाँवों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है।

वही बन्द नीति बोर्डर रोड को लेकर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने की उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखवीर सिंह संधू से फोन पर वार्ता की है और घाटी के लोगों को मलारी मोटर मार्ग बंद होने से हो रही परेशानी पर हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया हैं।

उन्होंने मुख्य सचिव से मलारी हाईवे के बंद होने की पूरी जानकारी लेने के साथ ही कहा कि केंद्र सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। साथ ही बीआरओ द्वारा सड़क को जल्द से जल्द सुचारू करने के लिए केंद्र सरकार की मदद का आश्वासन भी दिया है।

इस पूरे मामले में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और बीजेपी के वरिष्ट नेता ऋषि प्रसाद सती ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से फोन पर वार्ता करके मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग के बारे में विस्तृत जानकारी दी, वही आवाजाही अभी भी बाधित है। ईधर आज से हेली सेवा शुरू नही हुई तो वही नीति घाटी के लोग जन आंदोलन और आमरण अनशन करने की बात कह रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *