December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पुरानी‌ पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी मुखर

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड द्वारा पत्रकार वार्ता

देहरादून | पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड के अध्यक्ष जीतमणी पैन्यूली द्वारा एक पत्रकार वार्ता में बताया कि राज्य में लगभग 80,000 कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को लेकर एकजुट हो चुके हैं और आने वाले 2022 के चुनाव में मांग की जा रही है कि राजनीति पार्टियां अपने घोषणापत्र में इस को प्रमुखता के साथ रखें साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के 80 हजार परिवार को इसका लाभ मिलेगा उन्होंने बताया कि पूरी उम्र सरकारी सेवा करने के बाद कर्मचारी वर्ग अपने जीवन यापन के लिए पुरानी पेंशन लाभकारी ही नहीं बल्कि उनकी जरूरत है|

समिति के प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार ने बताया कि वे लगातार राजनेताओं के संपर्क में है और अपनी मांग को लेकर पूरे प्रदेश में भ्रमण कर रहे हैं उन्होंने बताया कि लगभग चालीस हजार कर्मचारियों का उन्हें समर्थन मिल चुका है और तो और जल्द ही सभी कर्मचारियों को इसमें शामिल कर दिया जाएगा |