इंटरनेशनल साइबर ठगी का गिरोह दिल्ली से गिरफ्तार

देहरादून | उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी ऑनलाइन निवेश के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक नाइजीरियन युवक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है |
दरअसल देहरादून की साइबर क्राइम पुलिस से मसूरी के रहने वाले अभिनव पंवार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपने साथ हुई ऑनलाइन ठगी को लेकर शिकायत की थी अपनी शिकायत में अभिनव ने पुलिस को बताया कि कुछ अज्ञात युवकों ने फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी फॉरेक्सटाइम.कॉम मैं इन्वेस्ट के जरिए पैसा दोगुना होने के नाम पर उनसे करीब 60 लाख की ठगी की है |
गिरोह ने यह पैसा बिटकॉइन में लगाने के नाम पर पेटीएम के माध्यम से लिया था, इस मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए एसटीएफ और साइबर क्राइम के साझा ऑपरेशन ने छानबीन शुरू कर दी इस टीम ने उन एटीएम मशीनों के सीसीटीवी खंगाले जिनसे पैसों की निकासी की गई थी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही पुलिस को इस नाइजीरियन युवक की पहचान हुई |
पुलिस ने दिल्ली एनसीआर के कई स्थानों पर इस व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी एरनेस्ट माइकल ओहैनहैन नाइजीरिया का रहने वाला है और देश के कई हिस्सों में फर्जी कंपनी बनाकर दुगना लाभ का लालच देता है | गिरफ्तारी के बाद कई पुलिस की पूछताछ में इस बात की भी जानकारी मिली है कि यह व्यक्ति बिना वीजा और पासपोर्ट के दिल्ली के कई स्थानों पर छूप कर रहा था फिलहाल पुलिस ने इस युवक के खिलाफ धारा 420 66 सी और 66 डी आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है इसके अलावा इसके विरुद्ध विदेशी अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा रही है जिसकी सूचना नाइजीरियन दूतावास को दी जा रही है |