January 12, 2026

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

धामी ने मुख्यमंत्री आवास में किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण कर प्रदेश वासियों को शुभकामनाए दी

देहरादून | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण कर प्रदेश वासियों को शुभकामनाए दी । इस मौके पर उन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सैन्य व अर्धसैन्य बलों के शहीद जवानों को नमन किया |

इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। इसके बाद मुख्यमंत्री  स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित ‘हमारा संकल्प-एक दौड़ देश के नाम’ कार्यक्रम का फ्लैग ऑफ करेंगे | इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्धन, अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे ।