December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

डाइट डीएलएड संघ आश्वासनों से परेशान

इससे पहले परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी 5 बार अपनी नियुक्ति के लिए धरना दे चुके हैं

 

देहरादून | एक तरफ जहां मुख्यमंत्री  22000 पदों पर विज्ञप्ति निकाल कर रोजगार देने की बात कर रहे हैं  तो वहीं दूसरी तरफ पहले से ही प्रतियोगी परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी 5 बार अपनी नियुक्ति के लिए धरना दे चुके हैं इतना सब होने के बाद भी डाइट डीएलएड प्राथमिक अध्यापक की भर्ती में विगत 2 माह के अंदर 10 बार माननीय शिक्षा मंत्री 7 बार मुख्यमंत्री से अपनी नियुक्ति की गुहार लगा चुका है |

विभाग की कमियों के चलते प्राथमिक अध्यापक की भर्ती का मामला कोर्ट में लंबित हो गया था जिसके लिए संघ लगातार सरकार से कोर्ट में अर्जेंसी लगाने की मांग कर रहा है सरकार द्वारा शीघ्र एजेंसी की बात लगातार दो माह से की जा रही है परंतु अभी तक कोर्ट में लंबित वादों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है जिस पर डाइट डीएलएड अपनी नियुक्ति की मांग के तहत 6 तारीख से अनिश्चितकालीन धरने पर जा रहा है |

गौरतलब है कि डाइट डीएलएड की परीक्षा अप्रैल 2017 में ही अभ्यर्थियों ने पास कर ली थी उसके बाद 2 वर्ष के प्रशिक्षण के उपरांत भी नियुक्ति नहीं मिल पाई जिसके लिए 5 बार धरना दिया गया परंतु यह प्रशिक्षित एक बार फिर अपनी नियुक्ति के लिए धरना देने के लिए विवश है डाइट डीएलएड के अभ्यर्थियों का मानना है कि वह सरकार के आश्वासनों के बावजूद कार्य ना होने से मानसिक रूप से विचलित हो गए हैं और लगातार आश्वासनों से उनके पास कोई रास्ता नहीं बचा |

डाइट डीएलएड संघ के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र नैनवाल ने कहा कि लगातार सरकार के आश्वासनों से व्यथित हो चुके हैं क्योंकि धरातल पर किसी भी तरह का कार्य नहीं हो रहा उपरोक्त स्थिति में सभी अभ्यर्थी देहरादून में पहुंचकर निदेशालय में धरना देकर अपनी विज्ञप्ति की मांग रखेंगे कोर्ट से संबंधित बातों को लेकर अर्जेंसी लगाने के लिए सरकार से 2 माह से निवेदन किया जा रहा है परंतु सरकार हर बार अर्जेंसी लगाने की बात स्वीकार करती है लेकिन अब जब 2 अगस्त के बाद कोर्ट पूरी तरह से खुल गया है तब भी किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है यह बेरोजगारों के साथ एक छलावा हो रहा है जिसके विरोध में संघ देहरादून निदेशालय में धरने पर बैठने जा रहा है |