December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार | संजय श्रीवास्तव ने किया निर्माणाधीन धर्मशाला का निरीक्षण

इस दोरान कायस्थ समाज के लोगो को बताया, समाज को आगे ले जाने में युवाओं का अहम रोल है

हरिद्वार । समाज को आगे ले जाने में समाज के युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है यह बात हरिद्वार में बनाए जा रहे हैं अखिल भारतीय कायस्थ धर्मशाला के अध्यक्ष अनिल माथुर ने कही । उन्होंने कहा की हिंदुस्तान में समाज के मार्गदर्शन की भूमिका में हमेशा कायस्थ समाज आगे रहा है और आज भी कायस्थ मार्गदर्शन की भूमिका निभा रहा है । हरिद्वार में निर्माणाधीन “अखिल भारतीय कायस्थ धर्मशाला” के निरीक्षण को आए कायस्थ समाज के लोगो को पूरी जानकारी दी गई |

आपको बता दें कि हरिद्वार में कायस्थ समाज की चार मंजलीय धर्मशाला का आधुनिकतम सुविधाओ के साथ निर्माण हो रहा है । इस दौरान अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज के हर वर्ग के लोगो से आह्वान किया की संगठन में ही शक्ति है के लिए आज हमें संगठित होना होगा । उन्होंने उन सभी लोगो का धन्यवाद दिया जिन जिन लोगो ने इस महत्वपूर्ण कार्य में आहुति के रूप में अपना सहयोग कर रहे है ।

सचिव  माथुर ने धर्मशाला के विषय में बताया कि तीन वर्ष पूर्व समाज के लोगो के लिए यह जगह ली गई थी जिसे अब आज के आवश्यकता के अनुसार आधुनिक व्यवस्थाओं के साथ निर्माण किया जा रहा है । उन्होंने कहा की इस धर्मशाला में पूरे देश से जो भी कायस्थ समाज के लोग हरिद्वार आयेंगे उन्हे प्रमुखता के आधार पर कमरे उपलब्ध कराए जाएंगे । सलाहकार अशोक माथुर ने निर्माण कार्य के विषय में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई । इस दौरान एबीकेएम के महासचिव ने पूरे सहयोग का भरोसा जताया वही कोषाध्यक्ष हितेंद्र सक्सेना देहरादून अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष सौरभ सक्सेना ने निर्माणाधीन धर्मशाला के देख रेख और सहयोग समर्थन की जिम्मेदारी ली।