December 24, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

किच्छा | ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ

सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन जनरेटर करने वाले प्लांट का विधि विधान से शुभारंभ किया

किच्छा | किच्छा के सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन जनरेटर करने वाले प्लांट का विधि विधान से शुभारंभ किया। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार के प्रयास से कोविड की तीसरी लहर की चेतावनी को देखते हुए तैयारियों में ऑक्सीजन प्लांट एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है।

विधायक राजेश शुक्ला ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्लांट से मरीजों तक आक्सीजन की आपूर्ति सीधे तौर पर हो सकेगी। उन्होंने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा समस्या आक्सीजन को लेकर थी। इस समस्या को देखते हुए भाजपा सरकार ने प्रदेश में ऑक्सीजन जनरेट प्लांट लगाने की घोषणा की थी। घोषणा के अनुरूप राज्य सरकार के प्रयास से औद्योगिक संस्थान नेस्ले व इंट्राक कम्पनी के द्वारा सीएसआर के तत्वावधान में किच्छा सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट को स्थापित कर दिया है।

उन्होंने बताया कि 77 लाख की लागत से निर्मित इस प्लांट में नेस्ले व इंट्राक कम्पनी का भी सहयोग लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जल्द ही किच्छा में 200 बेड के अस्पताल का निर्माण कराने जा रही है,जिसके लिए जमीन को चिंहित कर लिया गया है।