December 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

जसपुर में व्यापार मंडल की बैठक

प्रदेश में कोरोना काल सबसे ज्यादा असर व्यापार मंडल पर दिखाई दिया है|

जसपुर |  एक तरफ जंहा कोरोना काल मे लॉक डाउन की वजह से सभी वर्गों पर इसका असर दिखाई दिया है वंही प्रदेश में कोरोना काल सबसे ज्यादा असर व्यापार मंडल पर दिखाई दिया है उसी के तहत जिला उधम सिंह नगर के जसपुर में व्यापार मंडल की बैठक की गई जिसमें जसपुर का सभी व्यापारी मौजूद रहा|

वही व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने बताया कि व्यापार मंडल का एक छोटा सा दौरा जिला उधम सिंह नगर का किया गया है जिसमे सभी व्यापार मंडल इकाइयों का दौरा किया जा रहा है जिसमे कोरोना काल मे व्यापार में जो दिक्कते आई है, और वर्तमान में जो परेशानी है उसी को लेकर प्रदेश सरकार से हमारी मांग है की सरकार किसी भी प्रकार के सर्वे बाजारों में ना कराये क्योंकि पहले से ही व्यापारी बहुत परेशान है ऐसे में अगर राज्य कर विभाग द्वारा सर्वे अगर बाजारों में होते है तो उसका हम विरोध करेंगे ओर किसी भी हालत में सर्वे नही होने दिया जाएगा|

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]