February 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भाजपा प्रवक्ता ने लोगों की हिफ़ाज़त की माँगी दुआ

भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड प्रदेश प्रवक्ता बनने के बाद पहली बार दरगाह शरीफ़ पीरान कलियर में शादाब शम्स द्वारा चादर पेश की

उत्तराखण्ड | भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड प्रदेश प्रवक्ता बनने के बाद पहली बार दरगाह शरीफ़ पीरान कलियर में शादाब शम्स द्वारा चादर पेश की गयी और उत्तराखण्ड वासियों के ख़ुशियों एवं बेहतर स्वास्थ्य एवं कोरोना वायरस और आपदाओं से उत्तराखण्ड के लोगों की हिफ़ाज़त की दुआ माँगी,

शम्स ने इस मौक़े पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का धन्यवाद करते हुए कहा के ये कलियर के लोगों की आजीविका से जुड़ा मामला है हम सब ज़रूरतमंदों, अकीदतमंदों , ज़ायरीनो और तमाम क्षेत्रवासियों की तरफ़ से भी मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करते हैं,।उन्होंने यह भी बताया की कोरोना अभी गया नही है और हम सब को दो गज़ की दूरी मास्क है ज़रूरी का ध्यान रखना है और नई गाइडलाइन के हिसाब से ही दरगाह मैनेजमेंट अपना काम करना है ।

दरगाह के छोटे दुकानदारों ने भी अपनी समस्या से शादाब शम्स को ज्ञापन सौंपा जिसपर शम्स ने मुख्यमंत्री से तीन दिन के भीतर कोरोना काल में बंद दुकानों का किराया बोर्ड द्वारा माफ़ कर देने का आश्वासन दिया , जिससे गरीब दुकानदारों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी ।
दरगाह के ख़ादिम हजरत छोटे मिंयॉं साहब द्वारा प्रदेश एवं देश की ख़ुशहाली की दुआ कराई ।

इस अवसर पर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति,अल्पसंखयक मोर्चा प्रदेश महामंत्री गुलफाम शेख़, हरिद्वार ज़िलाध्यक्ष बहरोज़ आलम, प्रदेश उपाध्यक्ष अनीस गॉड, वरिष्ट्ठ नेता अनीस अहमद, जिला महामंत्री राहुल अहमद एवं
कार्यक्रम संयोजक मण्डल अध्यक्ष प्रधान अज़हर अहमद अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे ।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]