देहरादून | डेढ़ सौ ग्राम चरस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून | उत्तराखंड प्रदेश में लगातार नशे के खिलाफ पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज सहसपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है | जिसमें सहसपुर पुलिस ने डेढ़ सौ ग्राम स्मैक बरामद किया है साथ ही दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश के साथ साथ राजधानी देहरादून में भी नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और जिसके तहत शनिवार को सहसपुर पुलिस ने डेढ़ सौ ग्राम चरस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है| जिनके कब्जे से 150 ग्राम चरस , 7300 रुपये नगद और साथ ही एक ट्रक भी बरामद किया है । वही उन्होंने बताया कि इन लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इनकी संपत्ति को भी सील किया जाएगा । आपको बताते चलें कि 2021 में पूरे वर्ष में अभी तक 6 करोड से अधिक रुपए का नशीले पदार्थ पुलिस पकड़ चुकी है।