Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बच्चों में सामने आ रहे कोरोना और डेंगू जैसे लक्षण

कई बच्चों में कोरोना और डेंगू जैसे लक्षण दिखने लगे है। रोजाना बड़ी संख्या में लोग कोरोना की जांच करवाने निजी और सरकारी अस्पताल पहुंच रहे हैं

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण के बावजूद अब बच्चों में कोरोना और डेंगू के संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सरकारी और निजी लैबों में जांच करवाने वाले कुछ बच्चों में इसके लक्षण मिले है। इसे देखते हुए तीसरी लहर में बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की आशंका होने लगी है।

आशंकित अभिभावक अपने बच्चों की जांच करवा रहे हैं ताकि समय पर उन्हें सही इलाज मिल सके। कई बच्चों में कोरोना और डेंगू जैसे लक्षण दिखने लगे है। रोजाना बड़ी संख्या में लोग कोरोना की जांच करवाने निजी और सरकारी अस्पताल पहुंच रहे हैं। रायपुर में बच्चों के कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ा है। स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना पर लगाम लगाने में लगा है, रोजाना तेजी से वेक्सिनेशन भी किया जा रहा है। लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही के कारण बच्चों पर संकट मंडराने लगा है।