Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

एक बार फिर बारिश के बाद धंसे दो मकान

तेज बारिश के बाद गणेशपुर में एक बार फिर से दो मकान नीचे की ओर धंस गए

रुड़की | रुड़की में कल देर शाम हुई तेज बारिश के बाद गणेशपुर में एक बार फिर से दो मकान नीचे की ओर धंस गए हैं। एहतियात के तौर पर घरों में रहने लोग वाले लोगों को बाहर निकाल दिया गया। वही जेसीबी के सहारे भवन को रोकने का प्रयास भी किया गया लेकिन फिर भी एक मकान ढह गया साथ ही अन्य मकानों में भी दरारें आई हैं।

रुड़की के गणेशपुर में पिछले साल भी अगस्त माह के महीने में सीवर लाइन का चैंबर ढकने के कारण चार मकानों में दरार आ गई थी। एहतियात के तौर पर इन मकानों को खाली करवा दिया गया था वही विधायक प्रदीप बत्रा ने एडीबी की ओर से क्षतिग्रस्त मकानों का निर्माण करवाया था। अब एक बार फिर कल देर शाम हुई बारिश के बाद उसी स्थान पर फिर से दो मकान नीचे की ओर धंस गए।

मकानों को धंसते देख आसपास अफरा-तफरी मच गई। वही एहतियात के तौर पर घरों के अंदर रहने वाले लोगों को बाहर निकाल दिया गया। वही मौके पर जेसीबी लाकर उसके सहारे मकानों को गिरने से रोकने का प्रयास किया गया इसके साथ ही गणेश चौक से पनियाला रोड जाने वाले मार्ग को भी फिलहाल एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है लेकिन कुछ ही देर में एक मकान गिर गया। आपको बता दे कि एडीबी द्वारा शहर में किए गए निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर शहर के लोगों ने पहले भी कई बार सवाल उठाए थे।

सड़कों में बनाए गए सीवर लाइन के अधिकतर चेंबर में प्लास्टर ना होने का मामला कई बार सामने आ चुके हैं। वहीं गणेशपुर में हुआ यह हादसा भी एडीबी की ही मेहरबानी नजर आ रहा है। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष है। मौके पर पहुँची जॉइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उंन्होने बताया कि ज्यादा बारिश होने के कारण यहाँ कुछ मकानों में काफी नुकसान पहुंचा है। एहतियात के तौर पर मकानों को खाली करा दिया गया है और मौके का निरीक्षण किया गया है। जाँच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]