कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के बीच खुलने जा रहे स्कूल
डोईवाला | कोरोना की तीसरी लहर संभावनाओं के बीच उत्तराखंड की सरकार दो अगस्त से स्कूलों को खोलने जा रही है, जिसकी तैयारियों में स्कूल प्रशासन और शिक्षक जुट गए हैं, तो वहीं कुछ लोगों में कोविड की तीसरी लहर के आने की संभावना से चिंता भी है | कि कैसे सारी व्यवस्थाएं होंगी।
हालांकि स्कूल प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि 2 अगस्त को जब स्कूल खुलेंगे तो स्कूल को सैनिटाइज कराने के साथ ही स्कूल आने वाले सभी बच्चों को मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा | लेकिन अभिभावक चिंतित हैं कि सरकार कहीं जल्दबाजी में तो नहीं,
वैश्र्विक माहामारी की संभावित तीसरी लहर को लेकर सारा देष में चिंता बढ़ी हुई है। लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए अभी हालात सुधरे हुए है। इसको लेकर उत्तराखंड सरकार 2 अगस्त से स्कलों को खोलने के आदेश दे रही है सरकार कहीं जल्दबाजी में तो नही है।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]