राष्ट्रीय राजमार्ग का रोड़ा बनी भारी चट्टान
पौड़ी |,पाबौ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 121 में भारी भरकम चट्टान व पेड़ आ जाने के कारण बाधित हो गया है। जिसके कारण चाकीसेण,पाबौ,पैठाणी से पौड़ी देहरादून जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । भारी चट्टान और पेड़ मुख्य मार्ग में आ जाने के कारण दोनों तरफ से आवाजाही ठप हो गई है। जिसके कारण यात्रियों को मायूसी से अपने घर वापस लौटाना पड़ रहा है। हालांकि अब राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को मार्ग बाधित होने की सूचना मिल गई है जिसको खुलवाने के लिए जेसीबी मशीनों को मौके पर भेज दिया गया है।
एनएच कर्मचारी विक्रम सिंह ने बताया कि आज सुबह भारी भरकम चट्टान और पेड़ आने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 121 पूरी तरह से बाधित हो गया है जिसको खुलवाने के लिए दोनों ही तरफ से जेसीबी मशीन लगाई जा रही हैं जिससे जल्द से जल्द मार्ग खोला जा सके । उन्होंने कहा कि चट्टान बहुत बड़ी है जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्गों को खुलवाने में 6 से 12 घंटे का समय लग सकता है उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग को खुलवाने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जाएगा। जिससे मार्ग में आवाजाही सुचारू रूप से शुरू की जा सके।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुलिसकर्मियों के परिवारों का ग्रेड पे आंदोलन
सुब्रत राय की बायोपिक लेकर आ रहे हैं संदीप सिंह