बारिश से जन जीवन प्रभावित
डोईवाला | क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है तो वही प्रशासन की टीम में भी लगातार हो रही बारिश को देखते हुए अलर्ट पर है पुलिस प्रशासन की ओर से भी लोगों से अपील की जा रही है कि नदी के किनारे रहने वाले लोग समय रहते सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं क्योंकि लगातार बारिश के कारण नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है इसके अलावा तहसील प्रशासन ने भी आपदा प्रबंधन की टीमों को अलर्ट करते हुए क्षेत्र में नदियों के आसपास तैनात कर दिया हैं।
दो दिन से लगातार बारिश होने से नदी के साथ बरसाती नालों में भी पानी आ गया है जबकि इस बारिश से धान की फसल को लाभ होगा।
लगातार बारिश के होने से बाजारों में भी सन्नाटा है जबकि जनजीवन प्रभावित हो गया है
अभी अगले कुछ दिन और बारिश के संभावना मौसम विभाग ने जताई है जिसको देखते हुए प्रशासन सतर्क है और लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील कर रहा हैं।
डोईवाला की सोंग, सुसवा, और जाखन नदी में भी पानी आ गया हैं।