November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

खनन माफियाओ के हौसले बुलंद

अवैध खनन पर पुलिस प्रशासन मेहराब, दिन रात सड़को पर दौड़ रहे अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर

 रुड़की | क्षेत्र में माफियाओ केअवैध खनन  हौसले बुलंद हैं जंहा पर दिन रात अवैध खनन के काले कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है| बता दे की रुड़की तहसील के कई गाँव में खनन माफिया खुले आम अवैध खनन कर रहे है यह खनन दिन रात किया जा रहा है हैरान करने वाली बात यह है की पुलिस और प्रशासन इन खनन माफियाओ पर कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहा है|  खनन माफिया इतने दबंग है, की ग्रामीण इनसे परेशान होने के बाद भी इनके खिलाफ आवाज नहीं उठा पा रहे है|

गंगनहर कोतवाली और मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में यह खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रालियों के द्वारा दिन रात बिना किसी अनुमति के ही गाँव से मिटटी का खनन कर रहे है और सरकारी राजस्व को नुक्सान पहुंचा कर मोटी कमाई करने में लगे है अवैध खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों से कई बार क्षेत्र रहीमपुर,पनियाला,लाठरदेवा गाँव में हादसे हो चुके है लेकिन यह खनन माफिया फिर भी बाज नहीं आ रहे है ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे से जब इस बारे में जानकारी चाही तो उनका कहना है की अवैध खनन की जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।

बक़रीद को लेकर मंगलौर सीओ की बैठक

जसपुर में ईद को लेकर प्रशासन ने की अमन की बैठक