November 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

धारचूला में लोक पर्व हरेला की धूम

विधानसभा धारचूला मुन्सियारी विधानसभा में हरेला में जगह जगह पौधारोपण कार्य किया जा रहा है।

धारचूला। धारचूला में सावन मास के आगमन पर स्थानीय स्तर पर हरेला पर्व शुरू होगया है ।आज उपजिलाधिकारी धारचूला अनिल कुमार शुक्ला ने ब्लाक धारचूला में हरेला पर्व पर पौधारोपण का कार्य किया साथ ही पुरे विधानसभा धारचूला मुन्सियारी विधानसभा में हरेला में जगह जगह पौधारोपण कार्य किया जा रहा है।
नगर क्षेत्र में नगर पालिका के अध्यक्ष राजेश्वरी देवी एवं सभासद बेला शर्मा, सभासद प्रेमा कुटीयाल वह नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पीएस बोरा साथ ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेश की न्नदा बिष्ट महीला जिला अध्यक्ष और अनेक संगठनों ने पौधा रोपण कार्यक्रम की शुरुआत की है। और संकल्प लिया है की 16 तारीख से 24 तारीख तक हरेला पर्व में पूरे विधानसभा की स्तर या ब्लॉक स्तर पर 40000 फलदार और औषधि गुण से लबरेज पौधों का रोपण किया जाएगा और जहां पर स्लाइडिंग जोन होंगे उनमें बांस के पेड़ लगाए जाएंगे। साथ ही धारचूला में हर जगह एक उत्सव सा माहौल पौधारोपण के प्रति लोगों की जागरूकता भी दिखाई दे रही है और जिले के स्तर पर भी पौधारोपण के कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि विकास खंड धारचूला के द्वारा धारचूला के हर गांव में विकास खंड स्तर पर पौधारोपण के कार्यक्रम आज किए जा रहे हैं।और सभी धारचूला ओर जिले वासियों को अनिल कुमार शुक्ला उपजिलाअधिकारी धारचूला ने बधाई दी।