December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

विराट के समर्थन में आये रैना , नंबर एक कप्तान बताया

कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का खिताब हारने के बाद से ही निशाने पर

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का खिताब हारने के बाद से ही निशाने पर हैं। विराट के आलोचकों का कहना है कि वह अभी तक कोई आईसीसी ट्राफी नहीं जीत पाये हैं, इसलिए उन्हें कप्तानी से हटा देना चाहिये। इस सब के बीच ही पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने विराट का समर्थन करते हुए उन्हें नंबर एक कप्तान बताया है।

रैना के अनुसार विराट के रिकॉर्ड यह बताते हैं कि उन्होंने काफी कुछ हासिल किया है। मुझे लगता है कि वह विश्व के नंबर एक बल्लेबाज हैं। आईसीसी ट्रॉफी ही नहीं वह अभी तक आईपीएल भी नहीं जीते हैं पर उनको थोड़ा समय दिये जाने की जरुरत है। आने वाले समय में एक के बाद एक लगातार दो से तीन विश्व कप होने हैं, 2 टी-20 विश्व कप और एक 50 ओवर विश्व कप. फाइनल तक पहुंचना आसान नहीं होता है ऐसे में कभी-कभी आप कुछ चीजें मिस कर जाते हैं।

रैना ने कहा, ‘डब्ल्यूटीसी का फाइनल इसका एक उदाहरण है। लोगों ने कहा कि यह हालातों की वजह से हुआ, लेकिन मुझे लगता है कि हमारी बल्लेबाजी में कुछ कमी रही। बड़े बल्लेबाजों को साझेदारी करनी कर अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी जो नहीं हुआ।’ इससे पहले भी कोहली की कप्तानी में टीम 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी पर तब हुए पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। साल 2019 के एकदिवसीय विश्व कप सेमीफाइनल में भी उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।