रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फटा बादल
रूद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिव नंदी के पास आज सुबह 5:30 बजे जोरदार धमाके के साथ बादल फटा और राज मार्ग के 50 मीटर ऊपर से भारी भरकम मालवा और अवसाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया जिस कारण हाईवे पर मलबे का पहाड़ खड़ा हो गया, जबकि यहां स्थापित आरसीसी कंपनी की क्रेशर प्लांट को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
कंपनी की एक जेसीबी मशीन तीन डंपर और कहीं अन्य मशीनें मलबे में दफन हो गई। भारी मात्रा में निर्माण सामग्री भी बर्बाद हो गई। वहीं दूसरी तरफ राजमार्ग पर मलबा आने के कारण दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतारें लग गई। विभाग द्वारा दोपहर 2 बजे राजमार्ग को खोल कर आवागमन सुचारू किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के पूरे 8 घंटे बाद खोला गया, जिस कारण मुसाफिरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।