Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी। सिवाल गांव के पूर्व प्रधान पर गबन का आरोप, एक लाख 61 हजार पैसा जमा कराने के निर्देश

15 दिन के भीतर पैसा स्वजल में जमा कराने के निर्देश

पौड़ी। विकासखंड पाबौ के अंतर्गत आने वाले सिवाल गांव के पूर्व प्रधान पर गबन का आरोप लगा है। परियोजना प्रबंधक स्वजल पौड़ी दीपक रावत ने बताया कि वर्ष 2019 में सिवाल ग्रामसभा में ठोस व तरल प्रबंधन के लिए दो किस्तों में पैसा दिया गया था ।जिनमें पहली किस्त 2 लाख 46 हजार व दूसरी किस्त 2 लाख 80 हजार की थी। उन्होंने बताया कि काम की कुल लागत 5 लाख26 हजार की थी मगर जब काम का मूल्यांकन किया गया तो काम पूरा नही पाया गया।

जबकि मूल्यांकन में पाया गया कि लागत की कुल राशि में से मात्र 3 लाख 80 हजार का ही काम ग्राम सभा में हुआ है । जबकि ग्राम पूर्व प्रधान व कोषाध्यक्ष द्वारा संपूर्ण धनराशि की निकासी पहले ही कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि यह पूर्व प्रधान और कोषाध्यक्ष की घोर लापरवाही है। जिसके बाद अब पूर्व ग्राम प्रधान व पूर्व कोषाध्यक्ष को 15 दिन के अंदर एक लाख 61 हजार के करीब पैसा स्वजल में जमा कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्हें कहा कि अगर 15 दिन के भीतर पूर्व ग्राम प्रधान व कोषाध्यक्ष द्वारा यह धनराशि जमा नहीं कराई जाती है तो अग्रिम कार्यवाही इन दोनों के खिलाफ की जाएगी।