नए मोटर व्हीकल एक्ट पर कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस मुख्यालय, देहरादून से सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओँ ने बैलगाड़ी पर यात्रा कर बीजेपी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
देहरादून: नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद एक ओर जहां लोगों को भारी-भरकम जुर्माना भरना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने इस एक्ट का विरोध किया है। दअरसल कांग्रेस मुख्यालय, देहरादून से सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओँ ने बैलगाड़ी पर यात्रा कर बीजेपी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नए मोटर व्हीकल एक्ट को काला कानून बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की। महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष लालचंद शर्मा का कहना है कि सरकार जनता को सुविधा देने के बजाय असुविधा दे रही है, साथ ही मोटा जर्माना वसूल कर जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है जिसका कांग्रेस विरोध करती है।