वर्षों से सड़क की आस में बैठे ग्रामीण मंत्री जी दे रहे केवल आश्वाशन

पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर विधानसभा के थलीसैण ब्लॉक के लोग बिजली पानी सड़क को मूलभूत सुविधाओं में गिना जाता है लेकिन विधानसभा श्रीनगर के स्यूंसाल गांव में सड़क ना होने के कारण ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके द्वारा कई बार स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत से सड़क के संबंध में वार्ता की गई लेकिन केवल आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला।
स्यूंसाल चौथान पट्टी थैलीसैण का वही गांव हैं जहाँ विधायक और मंत्री धन सिंह रावत ने 31 मार्च 2021 को दो महीने में सड़क मार्ग शुरू करने का वादा किया था। पर मंत्री जी भूल गए। लगातार ग्रामीणों द्वारा स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को ज्ञापन दिए गए लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ हासिल नहीं हुआ और ग्रामीण सड़क से वंचित है
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार तबीयत खराब होने पर ग्रामीणों को मुख्य सड़क तक पहुंचाने के लिए लगभग तीन-चार किलोमीटर पैदल चलकर मुश्किल से मोटर मार्ग तक पहुंचा जाता है। सबसे ज्यादा दिक्कत गर्भवती महिलाओं को प्रसव पीड़ा के दौरान होती है। इसी कारण अपने बच्चे और अपनी जान की सुरक्षा के लिए अब कई गर्भवती महिलाएं डिलीवरी से हफ्तों पहले अपने मायके, या मैदानी क्षेत्रों में जाने को मजबूर है। आज सुबह सुबह गांव के एक बुजुर्ग बुद्धि सिंह रावत को कन्धों में रखकर के इलाज के लिए ले जाया गया है सभी ग्रामीण चाहते है की जल्द से जल्द गांव में मोटर मार्ग पहुँचाने की उनकी मांग पुरी हो।