February 5, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सरकारी स्कूल के बच्चों को भी मिलेगी अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा : शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे

बच्चों के सपनों को अब लगेंगे पंख

लालकुआं।  सरकार की योजना अटल उत्कृष्ट विद्यालय से उन बच्चों के सपनों को जरूर पंख लगेंगे जो इंग्लिश मीडियम से पढ़ने का सपना आज तक देख रहे थे सरकार की इस योजना ने रफ्तार पकड़ ली है और सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द स्कूलों में शिक्षक व पढ़ाई की तैयारियों को भी दुरुस्त कर दिया जाए।

बताते चलें कि उत्तराखंड सरकार ने सरकारी स्कूल के बच्चों को भी प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा देने का प्रस्ताव तैयार किया है इसको अमलीजामा देने का काम लगभग शुरू हो चुका है पूरे प्रदेश में अब तक 190 इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलने जा रहे हैं।

इसी तर्ज में आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने हल्दुचौर इंटर कॉलेज को भी उत्कृष्ट विद्यालय मे चयनित किया गया है आज उन्होंने इस विद्यालय में पहुंचकर इसका शुभारंभ कर कहा कि सरकार की मंशा सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने की है।