पीएम मोदी ने स्वर्गीय राम विलास पासवान जी की जयंती पर किया उन्हें याद
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वर्गीय राम विलास पासवान जी की जयंती पर उन्हें याद किया और कहा कि वे भारत के अत्यंत अनुभवी सांसद और प्रशासक थे। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, “आज मेरे मित्र स्वर्गीय राम विलास पासवान जी की जयंती है। उनकी कमी मुझे बहुत खलती है। वे भारत के सर्वाधिक अनुभवी सांसदों और प्रशासकों में से एक थे। जन-सेवा में उनके योगदान और कमजोर वर्ग को शक्तिसम्पन्न बनाने के लिये उन्हें हमेशा याद रखा जायेगा।”
एलोपैथिक दवाओं पर रामदेव के बयान के मूल रिकार्ड की होगी जांच
[epic_carousel_3 enable_autoplay=”true” include_category=”143″]
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]