व्हाट्सऐप ने पेश किया व्यू वंस फीचर
मैसेज सीन होने के बाद अपने आप होगा गायब
नई दिल्ली। सोशल प्लेटफार्म फेसबुक के मालिकाना हक वाली इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने ऐप को और अच्छा बनाने लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में व्हाट्सऐप ने व्यू वंस फीचर को लॉन्च किया है। इस फीचर के द्वारा मैसेज सीन होने के बाद अपने आप गायब हो जाएगा। इस फीचर के बाद मैसेज प्राप्त करने वाला मैसेज को सिर्फ एक बार ही देख पाएगा। फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने हाल ही में इस फीचर के बारे में जानकारी दी थी।
रिपोर्ट के अनुसार ऐप का यह फीचर अभी बीटा यूजर्स के लिए पेश किया गया है। वैवबेंटलइफो द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार यूजर फोन की गैलेरी से ही डिसअपियरिंग फोटो भेज पाएंगे। इसके लिए फोटो सलेक्ट करने के बाद यूजर को वॉच आइकन पर टैप करना होगा। फोटो सेंड करते समय कैप्शन बार के पास यह विकल्प दिख आएगा। इसके जरिए इमेज या वीडियो शेयर करने पर अन्य व्यक्ति के पास इसे देखने का एक मौका होगा। मैसेज भेजने वाला यूजर यह भी देख सकता है कि मैसेज डिलीवर हुआ है, उसे देखा गया है और खोला गया है या नहीं। एक बार देखने की क्षमता के बावजूद, मैसेज को प्राप्त करने वाला उसका स्क्रीनशॉट ले सकता है और व्हाट्सऐप मैसेज भेजने वाले को इसकी सूचना नहीं देगा क्योंकि इस पर अभी तक स्क्रीनशॉट की पहचान करने का सिस्टम नहीं है।