January 13, 2026

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भट्टा सवामी को मारी गोली

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुमराड़ा गांव में ईंट भट्टा स्वामी की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला लीज की जमीन को लेकर जुड़ा है।

रुड़की। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुमराड़ा गांव में ईंट भट्टा स्वामी की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला लीज की जमीन को लेकर जुड़ा है। जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुमराड़ा गांव में नाथीराम ने एक भूमि इंट भट्टा संचालित करने के लिए 16 वर्ष पहले अजय मलिक निवासी मुज्जफरनगर को दी थी जिसके बदले में अजय मलिक प्रतिवर्ष 80 हजार ईंटें भूमि स्वामी को देना तय था। बताया गया है कि काफी समय से नाथीराम का पुत्र अंकुश भट्टे को वापस लेना चाह रहा था इसको लेकर उसने कई बार अजय मलिक से वार्ता की, लेकिन दोनों के बीच इस बात पर सहमति नहीं बन पाई। बताया गया है कि आज अंकुश गुस्से में भट्टे पर पहुंचा और उसने अजय मलिक को गोलीमार दी। अजय मलिक की मौके पर ही मौत हो गयी। मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। जानकारी पाकर सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, सीओ रुड़की बीएस चैहान, कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट एवं अन्य अधिकारी ने मामले की जानकारी मौके पर पहुंच कर ली। पुलिस शव को पंचनामे के लिए भिजवा दिया।