December 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

 नक्शा पास करने को लेकर एच आर डी ए की भारी छूट

एच आर डी ए से नक्शा पास करने में 2013 ,14 वाले रेट में ही नक्शा पास किया जायेगा

रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण की तरफ से अब नक्शा पास कराने को लेकर भारी छूट देने की बात कही गई है यह छूट मात्र सितम्बर 2021 तक दी रही है जिसका  फायदा सभी लोग उठा सकते है।

एच आर डी ए के अधिकारियों के मुताबिक सरकार द्वारा नक्शा पास कराने की फीस में हुई बढ़ोतरी  को लेकर मकान बनाने वाले लोगो को  भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था पर अब एच आर डी ए से नक्शा पास करने में 2013 ,14 वाले रेट में ही नक्शा पास किया जायेगा । जिसमे मकान बनाने वाले स्वामी द्वारा बहुत कम दरो में नक्शा पास कराया जा सकता है।

वही जिन लोगो ने भवन का निर्माण भी कर लिया हो वह भी अपना नक्शा बिजली या पानी के बिल दिखा कर पास करवा सकते है।

इस दी गई छूट में भवन काम्प्लेक्स मकान व दुकाने सभी  शामिल रहेंगी वही नक्शा पास कराने वाले लाभार्थी एच आर डी ए कार्यलय से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है या फिर अपने आर्केटरेक्ट से भी पूरी जानकारी ले सकते है।